नामांकन में आएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

गाजीपुर। 75 लोकसभा गाजीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11बजे होगा। नामांकन के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। जिसमें गिरीशचंद्र यादव, रविन्द्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल हैं। इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन जुलूस पूर्वाह्न 10 बजे,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मैदान से सैनिक चौराहा भुतहियाटाड़, वंशी बाजार के रास्ते लंका मैदान पहुंचेगा जहां से पार्टी प्रत्याशी नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे।इस अवसर पर आयोजित जनसभा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व अन्य मंत्री सम्बोधित करेंगे।
जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने लंका मैदान मे आयोजित होने वाले जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया ‌।इस अवसर पर रासबिहारी राय,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, नीतीश दूबे, अभिनव सिंह छोटू, अविनाश सिंह, आदित्य सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …