गाजीपुर। upmsra ग़ाज़ीपुर इकाई द्वारा अपने संगठन UPMSRA का 42 वां स्थापना दिवस अष्टभुजी कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया।
इकाई के जिला सचिव ने वर्तमान आंदोलनों पर प्रकाश डाला, संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो0 अफ़ज़ल ने UPMSRA के इतिहास व संघर्षों को विस्तारपूर्वक रखा, संगठन के राज्य सचिव आर0एम0 राय ने संगठन के 42 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए संगठन को उत्तरोत्तर अग्रसर होने व संघर्षों पर चलते हुए 42 वर्ष के इतिहास को रखा। ज्योतिभूषन, विनोद शर्मा ,एम0 पी0 राय, रितेश दत्त पांडेय, नागेश मिश्रा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने विचार रखे।
ज़िलाध्यक्ष चंदन राय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए अपनी एकजुटता पर बल दिया और आगे भाईचारे के साथ संघर्षों में बढ़चढ़ कर रहने की अपील किया।
कार्यक्रम में आरपीएस यादव, संजय विश्वकर्मा, निकेत तिवारी, विकास वर्मा, रईस आलम, शिवम गुप्ता, मोहित, विशाल गुप्ता, शेखर राय, अविनाश त्रिपाठी, अरुण राय आदि साथी उपस्थित रहे। अध्यक्षता चंदन राय व संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …