मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में आ चुका है या आने ही वाला है। लेकिन चोर,उचक्के, लुटेरे, हत्यारे अपनी वाली कर ही रहे हैं। बाद में पुलिस लकीर पीटती रहती है।
अब इस वाकये पर नजर डालिए। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी संजय कुमार राय पुत्र स्व.बृजभूषण मुहम्मदाबाद स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मंगलवार को 68000 रुपए जमा करने गए थे।उचक्कों ने बैंक के अंदर उन्हें झांसा देकर 38 हजार रुपए ले लिया और वहां से फरार हो गए। घटना से हक्का बक्का हुए संजय ने अपनी आप बीती बैंक के कर्मचारियों अधिकारियों को बताई। बैंक की ओर से घटना की सूचना मुहम्मदाबाद थाने को दी गई। यहां पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जो संदिग्ध युवक दिखे उन्हें बैंक कर्मचारी भी पहचान रहे थे। उनका कहना था कि यह युवक अक्सर बैंक में दिख जाते हैं। संजय ने अपने साथ हुई घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया है। लेकिन पुलिस अभी उचक्कों तक पहुंच नहीं सकी है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …