चुनाव में लगे पति-पत्नी में एक की ड्यूटी

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से गुरुवार को मिला।प्रतिनिधिमंडल ने एक पत्रक भी उन्हें सौंपा। जिसमें लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के चुनाव में दंपति कार्मिक (पति-पत्नी) में से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने व चुनाव में लगे कर्मियों को मतदान स्थल तक ले जाने हेतु बस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग प्रमुखता से की गई है। अन्य मांगों को लेकर पत्रक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी अधिकारी कार्मिक से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या- 1083/ सी0ई0ओ0- 1-73/1- 2016 दिनांक 13 अप्रैल 24 की प्रति देकर उपरोक्त आदेश का अनुपालन करने की मांग किया कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के चुनाव में लगे कर्मियों को बूथ स्तर पर ले जाने के लिए बस मुहैया कराया जाए एवं ई0 वी0एम0 जमा करने के उपरांत चुनाव से मुक्त कर्मियों को जनपद मुख्यालय पर छोड़ने की हेतु साधन की व्यवस्था की जाए। मतदान कार्मिक को पारिश्रमिक की धनराशि ससमय उपलब्ध कराया जाए,रिजर्व कर्मियों को पारिश्रमिक धनराशि की व्यवस्था रिजर्व केंद्र स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाए। प्रशिक्षण लेने वाले कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यवस्था को प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित सभी कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा लोकसभा
सामान्य निर्वाचन -2024 के चुनाव में कर्मचारियों को बूथ स्थल पर ले जाने हेतु हेतु बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पारिश्रमिक की धनराशि का भुगतान चुनाव में लगे कर्मियों के खाते में प्रशिक्षण के उपरांत किया जाएगा और पति-पत्नी में से किसी एक को मुक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के आदेशों का अनुपालन नियम अनुसार किया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, ओंकार नाथ पांडे ,आलोक कुमार राय ,अभय कुमार सिंह ,राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …