गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोआर्डिनेटर विनोद बागड़ी और लोकसभा प्रत्याशी डॉ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि बहन मायावती ने उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता और बी एच यू के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री डॉ उमेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। छात्र आंदोलनों से लेकर सामाजिक सरोकारों के लिए लड़ने वाले स्वच्छ और ईमानदार छवि के प्रत्याशी को बहन मायावती ने देकर गाजीपुर में माफियाओं और साम्प्रदायिक तत्वों को कड़ा जवाब दिया है। दोनों पत्रकारों से बात कर रहे थे।
गाजीपुर से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ उमेश कुमार सिह ने कहा कि बहन मायावती ने आशीर्वाद देकर सर्वजन समाज की सेवा करने का जो मौका दिया है मैं उनके साथ साथ जिला गाजीपुर के बहुजन समाज के सभी साथियों का आभारी हूं। मेरे प्रत्याशी बनाये जाने पर मेरे दल के साथ – साथ मेरे संघर्षों के साथी रहे छात्रनेताओं, अधिवक्ताओं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर वर्ग के लोगों में जिस प्रकार हर्ष व्याप्त हुआ है वह एक शुभ संकेत है और मैं 2024 के गाजीपुर लोकसभा चुनाव में आप लोगो के माध्यम से सभी सम्मानित मतदाताओं का अभिवादन करते हुए आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि यह परिचयात्मक है। जल्द ही पत्रकारों के साथ विस्तृत वार्ता की जाएगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …