गाजीपुर । अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर आलोक कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। स्व. सिंह का निधन उनके पैतृक आवास पर ही हुआ । वह जनपद आजमगढ के निवासी थे तथा उन्होने नगर पालिका परिषद गाजीपुर में दिनांक 24 जुलाई 2023 को कार्यभार ग्रहण किया था।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल एवं समस्त कार्यालय के कर्मचारीगण, वार्ड सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के सभागार में उपस्थित होकर स्व0 सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मृतक के कार्याें और चरित्र की सराहना करते हुए कहा कि आज की यह घटना निश्चित तौर पर बहुत ही दुखद है। ईश्वर इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनो कोे सहन शक्ति प्रदान करे। उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को तनाव मुक्त होकर कार्य करने की सलाह देते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की बात कही।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …