नीरज ने मस्त को किया पस्त,गाजीपुर से पारसनाथ राय ने चौंकाया

गाजीपुर। हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के निर्णय ने गाजीपुर वासियों को चौंका दिया। भाजपा ने सिखड़ी निवासी पारस नाथ राय को गाजीपुर का टिकट दिया है। जबकि बलिया से सीटिंग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर राज्य सभा सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर भारी पड़े। वीरेंद्र सिंह मस्त को पैदल कर नीरज शेखर ने बलिया का टिकट हासिल कर लिया है।


गाजीपुर और बलिया से भाजपा के टिकट को लेकर काफी कयास बाजी हो रही थी। लेकिन भाजपा ने पत्ते खोले तो अधिकांश लोग हक्के बक्के रह गए। शिक्षा संस्थानों के संस्थापक के रुप में पारसनाथ राय की पहचान रही है। वह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भी काफी करीबियों में हैं। उनके पुत्र आशुतोष राय भाजयुमो के उच्च स्तरीय पदाधिकारी रहे हैं। पारसनाथ राय के समधी पद्मश्री अशोक भगत संघ के आदिवासी और शिक्षा के फ्रंट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। अत्यंत मृदुभाषी और शांत स्वभाव के पारसनाथ राय को टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही लोग फोन कर इनके विषय में जानकारी जुटाने लगे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …