सादात। मां काली आदर्श आईटीआई कालेज एण्ड पब्लिक स्कूल शिशुआपार में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूबीआई मेन ब्रांच के प्रबंधक विजय कुमार ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जीवन में शिक्षा के साथ ही अनुशासन का महत्व बताते हुए बैंक द्वारा शिक्षा और अन्य क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जोन सचिव तथा जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय सलाहकार डा. एके राय ने जनपद के तपस्वी मनीषियों को याद करते हुए राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले की प्रमुख सख्शियतों का जिक्र किया। कहा कि अपनी शिक्षा दीक्षा और उल्लेखनीय कार्यों से जैसे यह जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं, वैसे ही आप छात्र छात्रा शिक्षा प्राप्त कर अपने साथ ही परिवार और जिले का नाम रोशन करें। इस दौरान विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके सीआईएसएफ में कार्यरत आदर्श राजभर सहित आरव यादव, अंशिका, काजल, प्रतीक, खुशी, शिवम, अभिनव, आराध्या, दीपशिखा, अभिषेक चौहान, आईटीआई के राजा कुमार, प्रद्युम्न, पीयूष, विशाल, मनीष आदि को मेडल और स्मृति चिन्ह संग प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रकाश गुप्ता, प्रबंधक प्रद्युम्न राय, प्रिंसिपल अनिल राय, सुधा राय, अपर्णा राय, अतुल राय, मनोज शर्मा, संतोष राय, आदर्श राय, विनोद कुमार सहित छात्र छात्रा और उनके अभिववकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगल मैत्री सेवा मंडल के चेयरमैन सूबेदार सनेही और आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय ने व्यक्त किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …