गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की निर्वाचन प्रक्रिया एसोसिएशन कार्यालय पर रविवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुई।
चुनाव अधिकारियों के निर्देशन में सम्मानित सदस्यों के सहयोग से चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। चुनावोपरान्न्त हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर सूर्यवीर सिंह ने प्रतिद्वंदी कमलेश यादव को 05 मतों से पराजित किया। सूर्यवीर सिंह
को 41 मत तथा कमलेश यादव को 36 मत प्राप्त हुए।
महासचिव पद के लिए हुई मतगणना में आशुतोष त्रिपाठी को 45 मत तथा शिव प्रताप तिवारी को 32 मत प्राप्त हुए। आशुतोष त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवप्रताप तिवारी को 13 मतों से मात दी।
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष के दो पदों पर दो उम्मीदवार तथा सहसचिव, कोषाध्यक्ष और आय व्यय निरीक्षक के पद पर मात्र एक एक उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठता के क्रम को ध्यान में रखते हुए उनकी आपसी सहमति के आधार पर अभिनव चतुर्वेदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा
सुशील कुमार उपाध्याय को कनिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इसी प्रकार सह सचिव पद पर विनय कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर राम मनोज त्रिपाठी तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर इन्द्रासन यादव को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
एसोसिएशन के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव तथा चुनाव अधिकारी डॉ.ए.के. राय, विनय कुमार सिंह, दुर्गविजय सिंह तथा रविकान्त पाण्डेय द्वारा विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
चुनाव सकुशल संपन्न होने पर संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने चुनाव अधिकारियों सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को उनके सहयोग हेतु आभार ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …