गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवादी सिद्धान्त ,विचारों से प्रभावित होकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेरने वाले लगभग 50 से ज्यादा अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर हाकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी परवेज राईनी उर्फ गुल्लू और मुनीस अहमद सहित बारा,गाजीपुर नगर और मुहम्मदाबाद क्षेत्र के लगभग 4 दर्जन से ज्यादा लोगों को पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने पार्टी पटका और माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने होली और रमजान की शुभकामना बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पित कार्यकर्ताओं का राष्ट्रव्यापी राष्ट्रवादी संगठन है जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति, वर्ग की समान चिन्ता के साथ, सदैव देश की एकता और अखंडता के लिए काम काम किया है।आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है। उन्होंने कहा कि आज एक साथ इतने लोगों के पार्टी में जुड़ने से भारतीय जनता पार्टी सिर्फ मजबूत ही नहीं हुई है बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह कार्यकर्ता विजय परचम लहराने का काम करेंगे।
सबके प्रति धन्यवाद आभार अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी ने जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील सिंह तथा संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक व जिला मंत्री सुरेश बिन्द, राजन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …