सादात। समता पीजी कॉलेज सादात में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और वक्ताओं के प्रेरणादाई उद्बोधन के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारीद्वय अवनीश कुमार राय और राकेश कुमार मिश्रा ने दो इकाई में शामिल शिविरार्थियों द्वारा सात दिनों तक चयनित बस्ती मजुई एवं हरदिया में किए गए साफ सफाई, जनजागरण और अन्य कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि चेयरमैन सुमन यादव, विशिष्ट अतिथि एसओ आलोक त्रिपाठी, प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत सिंह यादव, प्राचार्य प्रोफेसर अजय शुक्ल, प्रोफेसर पीयूष वर्मा, प्रोफेसर विंध्याचल सिंह यादव, डा. रणजीत सिंह यादव, डा. सुरेन्द्र प्रताप यादव, कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय, राकेश कुमार मिश्रा आदि ने रासेयो की महत्ता और उपादेयता बताते हुए शिविर में प्राप्त जीवनोपयोगी जानकारी को आत्मसात कर दूसरों को भी इससे लाभान्वित कराने का आह्वान किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …