पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के सिरीपुर-मुडे़रा गांव निवासी युवक कर्ण प्रजापति 24 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है सिरीपुर गांव निवासी हरेन्द्र प्रजापति का पुत्र कर्ण ने बीती रात गांव के दक्षिण अमरूपुर के सीवान में नीम के पेड़ में मफलर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह लोग सिवान में गए। बताया जाता है कि वह नशे का आदी था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। इसका बड़ा भाई श्रीकांत कहीं निजी क़ंपनी में काम करता है जबकि छोटा भाई गांव में रहकर मजदूरी करता है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर सूचना दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …