रेवतीपुर । मां भगवती पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार की वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा नाट्य कला, नृत्य एवं अदा गीत, हास्य एकांकी इत्यादि में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर अविभावक, एवं अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह वर्धन किया । छात्रों ने मिनार बनाकर भारत माता को सलामी दिया। कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होकर देर-रात्रि तक चला। बच्चों के प्रदर्शन को देखकर कर मुख्य अतिथि शशिकांत राय जो वर्तमान में समस्तीपुर बिहार में जिला जज हैं। काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि नाटक, खेल, एकांकी एवं हास्य कविता के साथ साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी खूब अच्छा प्रदर्शन कर जिले, क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खूब बढ़े और खूब पढ़ें । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रबंधक उपेंद्र कुमार शर्मा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश राय जिला महामंत्री भाजपा, विनोद उपाध्याय जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विजय नारायण राय, पूनम शर्मा प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …