गाजीपुर । नगर विकास विभाग की परियोेजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण सासंद राज्यसभा डा. संगीता बलवन्त, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी , डिप्टी कलेक्टर सालिक राम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। मुख्य अतिथि मा. सांसद राज्यसभा डा. संगीता बलवन्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री 2047 तक देश को विकासशील देश की कतार से हटाकर विकसित देश बनाना चाहते हैं। विकसित भारत का निर्माण तभी होगा जब हमारा उ0प्र0 विकसित होगा। इसके लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री लगे हुए हैं, तो हमारे भी कर्तव्य है कि अपना योगदान दें अपने समाज अपने प्रदेश के लिए। उन्होने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए नारी शक्ति वन्दन अधिनियम पारित किया गया क्योंकि सरकार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि योजनाओं का निर्माण कार्य जो नगर विकास में हुए है उसका लोकापर्ण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया जिसमें जनपद के 03 कार्य शामिल हैं। मलीन बस्ती का विकास एवं नगर विकास द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिसमें जनपद में बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, सभासद, लाभार्थी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …