सादात। नगर पंचायत कार्यालय के बगल में स्थित मां काली मंदिर पर श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ एवं रूद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। प्रयागराज से आए कथावाचक जगदीशाचार्य के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन शाम सात बजे से संगीतमय श्रीरामकथा चल रहा है। इस कड़ी में रूद्र शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। पूजा-अर्चना के बाद नगर में निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आगे आगे हाथी और घोड़ा चल रहे थे तो पीछे सिर पर जल कलश रखकर श्रद्धालु नर नारी जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। कथावाचक जगदीशाचार्य ने कहा कि भगवान श्रीराम कण-कण में रमण करने वाली शक्ति हैं, जिनकी कथा श्रवण करने से इंसान भवसागर से पार हो जाता है। जो मनुष्य भगवान की कथा का श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं उसका जीवन धन्य हो जाता है। श्री रामकथा के आध्यात्मिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राम कथा परमात्मा की वाणी है, इससे जीवन की दशा और दिशा दोनों ही ठीक हो जाती है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …