सादात। चकफरीद बहरियाबाद स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर विद्यालय में सामाजिक संस्था पूर्ति संस्थान द्वारा रविवार को महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। बालिकाओं व महिलाओं को रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरण गीत, संवाद के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में काफी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि बहरियाबाद थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि नारी समाज को वर्तमान समय में और सशक्त होने की आवश्यकता है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए अवसर के द्वार खुल गए हैं। महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर घर, परिवार, समाज व देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। बावजूद इसके अगर समाज में आपके साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न होता है तो महिला हेल्प लाइन 1090, 112, 1076 आदि नम्बरों पर फोन कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्यामनारायण राम, निधि पाण्डेय, एसआई बाबूराम बिन्दास, सुभाष द्विवेदी, महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल, प्रीति यादव, डा. प्रभा, सुमन भारती, शिवकुमारी, पुष्पा आदि मौजूद रहे। संचालन सुमन भारती ने तथा अंत में निदेशक श्यामनारायण ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …