सरदार दर्शन सिंह को गाजीपुर गौरव सम्मान

गाजीपुर।’गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित होंगे सरदार दर्शन सिंह । साहित्य चेतना समाज की बैठक नगर के स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित संस्था के कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में संस्था द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ हेतु इस वर्ष सरदार दर्शन सिंह का चयन किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।तत्पश्चात उनके आवास पर उनसे सभी संस्था के लोगों ने मिलकर अवगत कराया साथ ही बधाई दी। जून 1942 को जन्मे सरदार दर्शन सिंह विगत पांच दशकों से विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक जीवन में निरंतर सक्रिय हैं। इनमें रेडक्रॉस सोसायटी,अति प्राचीन रामलीला समिति,उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल,परिवार परामर्श केन्द्र,वृद्धाश्रम,जनपद स्वास्थ्य समिति आदि प्रमुख हैं।
सरदार दर्शन सिंह को 17 मार्च (रविवार) को नगर के खजुरिया स्थित शहनाई पैलेस के सभागार में आयोजित संस्था के 39वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2024) में अंगवस्त्रम्,स्मृति-चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं संचालन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।बैठक में संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा,उपाध्यक्ष संजीव गुप्त,सचिव हीरा राम गुप्त,शशिकांत राय,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,राजीव मिश्र,विन्ध्याचल यादव,हर्षित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …