गाजीपुर । मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर 3,077 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ₹173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1,459 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुवल के माध्यम से किया गया। जिसका लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।
जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में नवचयनित 106 आंगनवाड़ी कार्यकत्री को नियुक्ति पत्र वितरण कर शुभकामना देते हुए उन्हें अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की अपेक्षा की। इस असवर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलीप पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …