भाजपा छात्र-नौजवानों के साथ कर रही है क्रूर मजाक–गोपाल यादव
आज दिनांक 21 फरवरी को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर समाजवादी लोहिया वाहिनी के नवनामित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता विधार्थी, और डॉ विकास यादव, राष्ट्रीय सचिव संदीप यादव , कमल मिश्र,अमरजीत यादव और सत्येन्द्र यादव के साथ साथ समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव उर्फ अक्षय और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर का भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह के आरंभ में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव नरसिंह यादव और जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव ने अपने समाजवादी गीत के माध्यम से नवमनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सर्वप्रथम नवनामित पदाधिकारियों को बधाई दी और भरोसा जताया कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज संघर्ष का दौर है। भाजपा सरकार बेरोजगार छात्र नौजवानों को लगातार ठगने का काम कर रही है। भाजपा की केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी थी लेकिन वादे के मुताबिक नौजवानों द्वारा नौकरी मांगने पर मोदी जी द्वारा नौजवानों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे कर उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा है।आज तक प्रदेश की योगी सरकार कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न नहीं करा पायी है। हर प्रतियोगी परीक्षा का योगी सरकार बतौर साजिश पेपर लीक कराकर नौजवानों को छलने का काम कर रही है । प्रतियोगी परीक्षाओं को योगी सरकार ने पैसा कमाने का कारोबार बना दिया है।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराने वालों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। आज तक पेपरलीक कराने वालों पर कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं हुई है।
इसके अलावा समय समय पर नौकरी मांगने पर योगी सरकार द्वारा छात्र नौजवानों पर लाठियां भांजने का भी काम किया जाता है।
भाजपा सरकार की इस नाकामी और और साजिश के चलते इस देश और प्रदेश का नौजवान काफी गुस्से में हैं। भाजपा सरकार ने देश के लाखों करोड़ो छात्र नौजवानों का विश्वास खो दिया है।इस देश का दुखी नौजवान भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा।
उन्होंने कोई भी प्रतियोगी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न न करा पाने के लिए योगी जी से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग किया।
अपने स्वागत से अभिभूत नवमनोनीत पदाधिकारियों ने अपने मनोनयन के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए देश के दुखी एवं बेरोजगार नौजवानों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए होने वाले लोकसभा के चुनाव में नौजवान विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और कहा इस देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लोहिया वाहिनी के नौजवान हर कुर्बानी देने का काम करेंगे।
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक मन्नू अंसारी,जै किशन साहू,पुर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव, पुर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, सिकंदर कन्नौजिया,आशा यादव, रामजन्म चौहान, रविन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार बिंद ,उपेन्द्र यादव, जय हिंद यादव, गोवर्धन यादव ,विभा पाल , सदानन्द यादव, अभिषेक कुशवाहा,डॉ समीर सिंह, सत्येन्द्र यादव सत्या,पूजा गौतम,विश्राम यादव, रीना यादव,भरत यादव, दिनेश यादव,राजेश कुमार यादव ,बलिराम पटेल,विजय शंकर यादव, रामविजय यादव, संदीप यादव सत्या,लालू यादव, सुजीत यादव, आलोक कुमार, रणजीत यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इस स्वागत समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …