गाज़ीपुर।उ0प्र0 शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ की नव निर्वाचित जिला इकाई की सत्र 2024- 25 की बैठक जिला इकाई कार्यालय बंशी बाज़ार कैंप कार्यालय में दिन रविवार को सम्पन्न हुआ। जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक कर संस्था के उद्देश्यों एवं रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। जिला सचिव अभिषेक सिंह ने 25 फ़रवरी को जोन इकाई वाराणसी द्वारा वार्षिक अधिवेशन एवं सेमिनार के होने वाले आयोजन पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वार्षिक अधिवेशन एवं सेमिनार के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री उ0प्र0 शासन असीम अरुण होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ होगें। उ0प्र0अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार विशिष्ठ अतिथि होंगे।
कार्यक्रम संयोजक ज़ोनल सचिव संजय श्रीवास्तव व सह सचिव वाराणसी जोन राजीव गौतम होंगे। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव पं. प्रकाश मिश्र करेंगे। जिला सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि 1938 में स्थापित उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा जेल मैन्युअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था है जिसके संरक्षक उ0प्र0 के राज्यपाल होते हैं जबकि प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक पदेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष होते हैं। बैठक में समाज में बढ़ रहे साइबर क्राइम की रोकथाम पर चर्चा, बाल अपराध,सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुकेश कुमार उपाध्याय, सुनील गुप्ता, शेर शाह, यशवंत नारायण राय,वसीम रजा, मदन मोहन सिंह, विनीत कुमार दुबे, प्रदीप कुमार, विनीत चौहान, मोहम्मद मोइनुद्दीन, अविनाश तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी वसीम रजा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …