सादात। 17 व 18 फरवरी को जनपद के 45 केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए सादात थाना अंतर्गत पांच केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से दो केन्द्रों समता पीजी कॉलेज एवं श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एसपी ओमवीर सिंह के साथ बुधवार को निरीक्षण किया। नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से परीक्षा सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कमरों में सीसीटीवी कैमरे के संचालन, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, ड्यूटी में लगने वाले शिक्षकों कर्मचारियों आदि से जुड़ी जानकारी हासिल किया। समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल तथा श्रीमहंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने परीक्षार्थियों के बैठने सहित अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी दिया। डीएम ने सख्त हिदायत दिया कि किसी प्रकार से सीसी टीवी कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक बन्द नहीं होने चाहिए। बिजली आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था हेतु केन्द्र पर जनरेटर रखें। उन्होने निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ केन्द्र व्यवस्थापक का आई कार्ड अवश्य बनाएं, जिसे गले में लगाना अनिवार्य रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चत करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान जखनियां एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, बीडीओ सादात सरजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर सहित सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि सादात के समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अजय शुक्ल के मुताबिक 12 कमरों में 480, श्रीमहंत शिवदास इंटर कालेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार यादव के अनुसार 15 कमरों में 384, बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन उदयभान सिंह के अनुसार 15 कमरों में 384, गोविन्द इंटर कालेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह के मुताबिक दस कमरे में 240 तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रिंसपल मंजू प्रकाश के अनुसार दस कमरे में 288 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। सभी केन्द्रों पर ड्यूटी में लगने वाले शिक्षकों को सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …