तत्काल प्रभाव से


गाजीपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र 02.12.2023 में वर्णित तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर व्यापक जनहित में शम्मे-ए-हुसैनी इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज एण्ड हास्पिटल, रौजा शाह, बरखुरदार, बंजारीपुर, निकट वीर अब्दुल हमीद ब्रिज में संचालित हो रहे ए0एन0एम0-40 सीट, जी0एन0एम0-40 सीट, बी0एस0सी0 नर्सिंग-40 सीट, डिप्लोमा इन एनेस्थेसिया एण्ड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन-30 सीट, डिप्लोमा इन इमरजेन्सी एण्ड ट्रामा केयर टेक्नीशियन-30 सीट एवं डिप्लोमा इन फिजियोथिरेपी-30 सीट पाठ्यक्रमों की मान्यता/सम्बद्धता, उ0प्र0 शासन/इण्डियन नर्सिंग कौंसिल/उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा निर्धारित नियमों/निर्देशों/शर्तों को पूर्ण न किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …