किया हल और ट्रैक्टर की पूजा

बाराचवर । स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत कन्धौरा खुर्द गांव के पंचायत भवन के प्रागण में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह रहीं।सर्व प्रथम उन्होने भाजपा के मनीषियों प०दीनदयाल उपाध्याय एवं डाक्टर श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्तात किसानो के द्वारा चलाए जाने हल का एवं ट्रैक्टर का पूजन किया। पांच किसानों रामनगीना सिंह, कैलास चौहान,रमायन विन्द,अमरनाथ राजभर,रामविनय सिंह,राजाराम यादव का सपना सिंह व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर ने पांव पखारा तथा उस पानी को अपने माथे पर लगाया।इस दौरान उन्होने ग्राम परिक्रमा यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है।अगर किसान नही होते तो एक एक दाने के लिए तरसना पड़ता पिछली सरकारों ने किसानो को खोखला करके रख दिया था।जब से केन्द्र में मोदी और सूबे में योगी की सरकार बनी है तबसे किसानो की संवृध्दि के लिए कई प्रकार की योजनाओं को लागू करके किसानो की आय दुगुनी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने लोगो से हाथ उठवाकर पूछा कि आप लोग बताई की आपसभी को उज्जवला गैस,स्मार्ट कार्ड,किसान सम्माननिधि तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही तो सभी ने करतल ध्वनि से जिला पंचायत अध्यक्ष की बातों का ताली बजाकर स्वागत किया। तब पुनः मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील भी किया।परिक्रमा यात्रा को किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,जिला मंत्री रणजीत राजभर तथा कार्यक्रम के जिलासंयोजक जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर ने सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए स्वागत भाषण किया।इस दौरान नन्दलाल सिंह,शिवशंकर गुप्ता,राधेश्याम शर्मा,दमयंती देवी,पूर्व प्रधान रीता सिंह,कंचन तिवारी,रमेश सिंह,चन्दीप विन्द,अनिस चौहान,रणधीर सिंह,सचरेन्द्र सिंह पिण्टू,छोटेलाल राय,बैजनाथ विन्द,नन्दलाल चौहान,अम्बिका चौहान,लल्लन कुमार राम,रामाशीष चौहान,त्रिभुवन सिंह,संदेश यादव विस्तारक,विनित राय विस्तारक सहित आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन महामंत्री किसान मोर्चा धनंजय चौबे ने किया।अंत में कार्यक्रम में आये हुए लोगो के प्रति आभार एवं समापन की घोषणा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवन्त सिंह ने किया। अंत में भाजपा के वरिष्ठ नेता बासुदेव पाण्डेय के निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रह कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …