सादात। थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़नपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र विनय विद्यार्थी (17) की शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह सनबीम वर्ल्ड स्कूल दौलतनगर में 12वीं कक्षा का छात्र था। बताते हैं कि विनय विद्यार्थी घर से सुबह नित्य कर्म के लिए बाहर निकला था। सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था, इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक ट्रैक पर सादात की तरफ से मालगाड़ी जा रही थी और दूसरे ट्रैक पर वाराणसी की तरफ से इंटरसिटी एक्सप्रेस आ रही थी। इनमें से किसी एक ट्रेन से उसे धक्का लगा और वह दूसरे ट्रैक पर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका पैर कट गया, जिससे वह तड़पने लगा। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी उसकी जान चली गई। उसकी मौत से माता चिंता देवी और पिता श्रवण कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल रहा। उधर सनबीम वर्ल्ड स्कूल के मेधावी छात्र की हादसे में असमय हुई मौत पर पठन पाठन कार्य स्थगित करते हुए प्रबंधक अमित कुमार सिंह के साथ ही विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …