गाजीपुर। समाजवादी पुरोधा एवं पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव की 8वीं पुण्यतिथि पर सकरा स्थित लुटावन महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा आरंभ होने के पूर्व उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेताओं,पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ साथ उनके अनुयायियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर इस समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में सांसद अफजाल अंसारी ने उन्हें सर्वसमाज का नेता बताया और कहा कि वह दबे ,कुचले,शोषितों के साथ साथ आम आवाम की आवाज थे। उनके मन में गरीबों के प्रति बहुत पीड़ा थी। गरीबों के दुख दर्द को वह अपना दुख दर्द समझते थे। गरीबों के दुख दर्द के निदान के लिए वह हर समय तैयार रहते थे। वह बहुत ही सरल और सहृदय थे। अपनी मीठे बोल और व्यवहार कुशलता के लिए जनपद ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में लोकप्रिय थे। वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे। वह सामाजिक न्याय और और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे। वह सम्बन्धों के धनी थे, सम्बन्ध निभाने में उनका कोई जोड़ नहीं था। उन्होंने कहा कि सभी को अपने पुरखों को याद करने की जरूरत है। जो लोग अपने पुरखों को याद नहीं करते उनका वजूद स्वतः समाप्त हो जाता है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कैलाश जी सभी का सम्मान और सभी की मदद करते थे । वह पक्ष के पहाड़ थे । ग्राम प्रधान से लेकर प्रदेश के कैबिनेट तक का उनका सफर संघर्षों से भरा पड़ा है। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है यदि व्यक्ति संघर्ष करेगा तो उसके लिए कोई मंजिल नामुमकिन नहीं है ।
विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके अंदर संघर्ष करने की अद्भुत क्षमता थी। उनके मन में गरीबों के लिए गहरी वेदना और पीड़ा थी। जब भी अवसर मिला गरीबों ही नहीं समाज के हर तबके के लिए दिल खोलकर कलम चलाई। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व कैबिनेट मंत्री सनातन पांडे, वरिष्ठ नेता हरिनाथ यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, डा. नन्हकू यादव, पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर,ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव, रईस अंसारी,अरुण कुमार श्रीवास्तव, खेदन यादव, सिंकदर कन्नौजिया,मुन्नन यादव ,बलिराम पटेल,लोकगीत कलाकार विजय यादव, विजय बहादुर यादव सच्चेलाल यादव, रामबचन यादव, संजय सिंह, रविन्द्र प्रताप यादव, फेंकू यादव, तहसीन अहमद, आदि उपस्थित थे।
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बजरंगी राम और संचालन राजेन्द्र यादव ने किया।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में विधायक डॉ विरेन्द्र यादव और लुटावन महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ विभा यादव ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …