बूथों को किया चेक, पठन- पाठन भोजन का निरीक्षण

गाजीपुर । आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय हरपुर क्षेत्र जमानियां एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानिया में चिन्हित किये गये बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में टोटल 6 बूथ 94,95, 96,97,98 एवं 99 बनाये गये है। जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को खड़ा कराकर उनके पढ़ाई की गुणवत्ता को चेक किया एवं खाने के भंडारण को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कहा कि मेनू के अनुसार बच्चों को खाना दिया जाए साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों एवं अध्यापक का उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानियां का निरीक्षण किया इसमें कुल टोटल 7 बूथ 105,106,107,108,109,110, एवं 111 है।  वहां उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया । इस अवसर पर  जमानियां तहसीलदार एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …