सादात। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने पर सादात थाने को वर्ष 2023 के लिए उत्तर प्रदेश में श्रेष्ठ थाने के रूप में चुना गया है। इसके लिए जारी भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी को प्रदान किया। डीएम ने गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने और ध्वजारोहण के उपरांत सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कड़ी में थाना सादात को गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ थाने का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 59 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें थाना सादात पर नियुक्त उप निरीक्षक राजबली व हेड कांस्टेबल कृष्ण चन्द चौरसिया को उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे। उधर सादात थाने को श्रेष्ठ थाना के रूप में चुने जाने पर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों संग गणमान्यजनों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …