गाजीपुर। गणतंत्र दिवस पर सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी धूमधाम से मनाया गया। शहर के ददरीघाट स्थित सिध्दार्थ टावर के फैमिली बाजार एवं एंकर बाइ पैनासोनिक के जनपदीय डिस्ट्रिब्यूटर प्वाइंट सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज पर मैनेजर आमिर ने झंडोतोलन किया।इस मौके पर आमिर ने कहा कि हम अपने व्यवसाय में उच्च मानदंडों का पालन करते हैं। हमारे प्रतिष्ठान से बिकने वाले उत्पाद लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े हैं। हम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते। इसी विश्वास पर लोग हमारे यहां आते हैं और हम उनके विश्वास पर सतत् खरा उतर रहे हैं।खाद्य पदार्थों का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है और हमने लोगों का विश्वास जीत कर इसे साबित किया है। बिजली के उपकरणों से लोगों का जीवन और सुरक्षा जुड़ी है। एंकर बाई पैनासोनिक के उत्पाद अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे हैं और हमारे यहां इसके सभी उत्पाद ओरिजनल और उचित मूल्य पर मिलते हैं। बाजार भले डुप्लीकेट और मानक न पूर्ण करने वाले उत्पादों से भरे पड़े हैं लेकिन हमारे यहां ऐसा न होने की पूर्ण गारंटी है।
इस मौके पर वैभव यादव,धनंजय.यादव, त्रिभुवन, प्रमोद, मन्नान, अंबिका यादव,आरती यादव,तुलसी निशा, सोनल,कुसुम, नेहा आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …