गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर हुई । इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ज
के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस से एक पखवाड़े तक समस्त विधान सभाओं के सभी सेक्टरों में आयोजित होने वाले जनपंचायत कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेने की हिदायत दिया और सभी से बढ चढ़ कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इस जनपंचायत के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद प्रभुत्ववादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे ढकेल दिये गये समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास है जो सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक पैमानो पर सदियों से वंचित और शोषित हैं।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की मानिटरिंग प्रदेश नेतृत्व सीधे करेगा और प्रतिदिन इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग जिला नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व को करेगा। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी और साम्प्रदायिक नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार की संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुक्सान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी और मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से में है । उन्होंने कहा कि जनाक्रोश के चलते भाजपा घबड़ाई हुई है। आज जरूरत है जनता के बीच जाकर उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने और उसके खिलाफ संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने कहा कि आज देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। इस देश का संविधान और लोकतंत्र ही नहीं खतरे में है बल्कि उसकी साम्प्रदायिक नीतियों के चलते इस देश की सभ्यता और संस्कृति भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार द्वारा जो देशवासियों को यह झूठा पाठ पढ़ाया जा रहा है कि 2014से पहले इस देश में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं था हमारे कार्यकर्ताओं को अपने तर्क से भाजपा सरकार द्वारा बनाए जा रहे उस तिलिस्म को तोड़ने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि यह झूठे और फरेबी लोग हैं झूठ गढ़ने और कुतर्क करने में इन्हें महारत हासिल है।इनके साजिशों और झूठे प्रचार से सावधान रहने की जरूरत है।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, खेदन यादव, अशोक कुमार बिन्द, सदानंद यादव, निजामुद्दीन खां,जै हिंद यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव,दिनेश यादव, कंचन रावत,रीना यादव,सुभाष यादव, रामाशीष यादव, अभिषेक कुशवाहा,आत्मा यादव, रमेश यादव, केशव यादव, राम अवध यादव, गुड्डू यादव, सुग्गू यादव, कन्हैया यादव, विन्ध्याचल यादव, अशोक यादव, अवधेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …