अगले वर्ष उप्र दिवस में दिखेगा बदलता गाजीपुर

गाजीपुर । 24-26 जनवरी तक तीन दिवसीय आयोजित प्रदर्शनी उ0प्र0 प्रदेश दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह  एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संयुक्त रूप से रायफल क्लब परिसर में फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। प्रदर्शनी का अवलोकन कर मुख्य अतिथि मंचासीन हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागतगीत गाकर किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राईफल क्लब सभागार में लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर किये गये सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी देखा एवं सुना गया। पर्यटन सूचना विभाग द्वारा पर्यटन से सम्बंधी लघु फिल्म की प्रस्तुति भी दी गयी।
  मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जो अपने अतीत की श्रेष्ठता को स्मरण एवं सम्मानित नहीं करता उसका इतिहास भविष्य में मिट जाता है। हम अपने विरासत की श्रेष्ठता का स्मरण नहीं करेंगे तो कभी हम भविष्य का इतिहास नहीं बना सकते। उन्होने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है लेकिन जनपद गाजीपुर पूरी तरह कृषि प्रधान जनपद है। उद्योगों को कृषि उत्पादन से जोड़ने का काम किया जाये जिससे बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा। इससे किसानो का उत्पाद बढे़गा, किसान को उत्पादन की लाभकारी कीमत भी मिलेगी। उन्होने कहा कि भारत में किसानो को जितना शक्तिशाली बनायेंगे भारत उतना ही समृद्ध बनेगा। समाज धर्म और राजधर्म जब एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो राष्ट्रधर्म का निर्माण होता है। उन्होने जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस जब मनाया जायेगा तो केवल बदलता हुआ भारत, बदलता हुआ उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि बदलता हुआ गाजीपुर भी जरूर दिखेगा।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा राज्य उत्तर प्रदेश आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 मे वर्तमान स्वरूप में गठित हुआ था । इस अवसर को हम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाते है। 24 जनवरी 1950 को हमारा राज्य उत्तर प्रदेश आगरा और अवध के प्रान्तों को जोड़कर गठित किया गया था। पहला उत्तर प्रदेश दिवस 2018 में मनाया गया था। इसी क्रम प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जा रहा है। उन्होने जनपद गाजीपुर के इतिहास के प्रति हर्ष भावना जागृत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस जनपद का गौरवमयी इतिहास रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान हेतु शपथ भी दिलायी।
पुसिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पुलिस विभाग भी अन्य विभागों के साथ सामन्जस्य स्थापित कर लगातार महिला सशक्तिकरण ,उनके सुरक्षा एवं उनके सम्मान को संरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी लोगो में दी। कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित मुख्य अतिथि ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया ।
प्रदर्शनी में प्रेरणा कैंटीन, जिला प्रोबेशन विभाग एवं पुलिस विभाग मिशन शक्ति, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, जिला मत्स्य विभाग, जिला दुग्ध, जिला उद्यान, डीसी एनआरएलएम एवं डीसी मनरेगा, खादी ग्राम उद्योग, युवा कल्याण अधिकारी, कृषि विपणन उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति विभाग, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, सिंचाई विभाग, जिला कार्यक्रम, समाज कल्याण एवं कल्याण सेक्टर के सभी विभाग, बेसिक शिक्षा, मुख्य चिकित्सा, वन विभाग, यूपी डास्प, जिला अग्रणी प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक, भूमि संरक्षण विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, दिव्यांग विभाग, पर्यटन विभाग, जिला सूचना विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण,रा0 आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत, ग्रामोद्योग विभाग,खाद्य रसद विभाग द्वारा गेहू खरीद हेतु पंजीकृत/नवीनिकरण, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगाये गये थे। विभागों द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओं को बताया गया। कार्यक्रम मे जनपद  के साहित्यकारों, कवियों, खिलाडियों, आंगनवाड़ी, सफाईकर्मी, आशा, स्वयं सेवा समूह कीे महिलाओं एवं  विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, पर्यटन अधिकारी, सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उद्यमी में वशिष्ठ सिंह यादव, ए0के0 दुबे, लल्लन सिंह, रविशंकर राय, विजय राय, लार्ड डिस्टेलरी लि0 नन्दगंज, विजय शंकर वर्मा एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …