अयोध्या पहुंचे पीठाधीश्वर महंत

गाजीपुर। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्वांचल में तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनंदन यति जी महाराज शनिवार को अयोध्या पहुंच गए। गाजीपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए अयोध्या पहुंचे स्वामी भवानी नन्दन यति ने बताया कि प्रभु राम से वह सम्पूर्ण देशवासियों के कल्याण की कामना करते हुए देशवासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। महाराजश्री के साथ कनुआन मठ के महंत सत्यानंद यति, स्वामी अभयानंद यति, प्रोफेसर सानंद सिंह, डॉ. संतोष यादव, शिवानंद सिंह झुन्ना आदि भी गए हैं, जो अयोध्या के रामानंद आश्रम राम कुटी में है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …