किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति और निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने शुक्रवार को अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया और कुछ पदाधिकारियों को प्रोन्नत करते हुए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की संशोधित सूची जारी किया। उन्होंने कार्यकारिणी में जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी तथा प्रवक्ता रहे अरुण कुमार श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी है । इसी क्रम में उन्होंने सदस्य रहे उपेन्द्र यादव और सुभाष यादव उर्फ गुड्डू को भी जिला उपाध्यक्ष नामित किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने जयराम यादव ,शेर अली राईनी और कमलेश सोनकर को जिला सचिव तथा विजय शंकर यादव, अवधेश यादव और अखिलेश राम को सदस्य पद पर नामित किया है।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रोन्नत हुए और नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भरोसा जताया है कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पार्टी के भरोसे पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …