भारत सरकार के नामित अधिकारी चिलौना में

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड सैदपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चिलौना में भारत सरकार द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी मुख्य अतिथि प्रेम कुमार नागर संयुक्त सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवंत्रम् देकर किया गया। सी यू पी एस चिलौना की छात्राओं द्वारा गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा डी बी टी से सम्बन्धित नाटक एवं पी0टी0 का प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा का जो अभियान चला ये हम सभी का दायित्व है कि इसको सफल बनाये। ये हम सभी के उस मकसद को पूरा करने का मौका है। शासन की जो भी योजना संचालित है, यह योजना उन पात्र व्यक्तियों का हक हैं और नागरिक होने के नाते अपना यह कर्तव्य है कि आप अपना हक प्राप्त करें। अतः जो भी पात्र हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है तथा उनकी जिम्मेदारी है कि आप यहां आकर अपना क्लेम बताते हुए अपनी पात्रता स्थापित करे। उन्होने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि जो भी व्यक्ति पात्र होते हुए योजनाओं से वंचित हैं उसे इसके बारे में सूचना देते हुए लाभ दिलायें। उन्होने ग्राम पंचायत चिलौना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचायी जाय जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की योजना से वंचित न रह पाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वयं सहायता समूह, पेंशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों जिन्हे योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है उन्होेने ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ के माध्यम से लोगो को जानकारी दी । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान परिसर में विशेष एल ई डी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश को देखा व सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं पात्रों का रजिस्टट्रेशन भी किया गया। मंच से कृषि, पशुपालन, सप्लाई विभाग, बैंक, मत्स्य, चिकित्सा, महिला कल्याण एवं बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागो की योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा ड्रोन के माध्यम से खेत में दवा के छिड़काव का लाइव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने विकसित भारत संकल्प के प्रति लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी अनुराग ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सैदपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डी सी मनरेगा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण, उप निदेशक कृषि एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …