गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सूबे की भाजपा सरकार के खिलाफ संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर गांधीवादी तरीके से एक पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आज यूपी में अपराध चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से असफल और लाचार हैं, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, फर्जी पुलिसिया कार्यवाही और अपराध रोकने में असफल सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्रक भेजी है। पूर्व विधायक पशुपति राय ने बताया कि वर्ष 2023 के एनसीआरबी रिपोर्ट आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर अपराध में यूपी पहले स्थान पर है और इसी रिपोर्ट के अनुसार देश में होने वाले अपराधों में 15% अपराध सिर्फ उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की लोकसभा काशी में आईआईटी छात्रा के साथ अश्लील और घिनौनी करतूत करने वाले भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता निकले, अंत तक उन्हें बचाने का प्रयास हुआ लेकिन सच को बहुत देर तक नहीं छुपाया जा सकता। सुनील राम ने कहा कि हमारी मांग है कि यूपी में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए वाराणसी की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी इस घटना के लिए देश की बेटियों से माफी मांगें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह,महबूब निशा ,डॉ सुमेर कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, राजेश गुप्ता,सतीश उपाध्याय, हामिद अली , सदानंद गुप्ता, आलोक यादव, रईस अहमद, ओमप्रकाश पांडे ,सदानंद गुप्ता, विद्याधर पांडे, रतन तिवारी,ओमप्रकाश पासवान, सूरज खरवार, आशुतोष सिन्हा, राजेश सिन्हा, लखन श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, विपिन बिहारी वर्मा, संतोष कुमार पांडे, रामप्रसाद मोहम्मद कादिर आदि लोग उपस्थित है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …