गणित में सिटी स्कूल बेजोड़

साहित्य चेतना समाज,गाजीपुर प्रेस विज्ञप्ति साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित गणित प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में सेन्ट जाॅन्स स्कूल के रेयांश राठौर ने प्रथम,मिर्जाबाद पब्लिक स्कूल मिर्जाबाद की कु.अमृता यादव ने द्वितीय एवं राहुल सांस्कृत्यायन पब्लिक स्कूल गौसपुर के सुमित कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के आयुष यादव,सनबीम स्कूल महाराजगंज के आयुष कुमार,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के सुधीर यादव,अमित गुप्ता वअंगद यादव,एम.एस.पी.कान्वेंट स्कूल रजईपुर के आकाश कुमार,कु.अंशिका यादव व कु.शिवांगी यादव,टी.के.जे.शिक्षा निकेतन सुखदेवपुर के प्रतीक मौर्य कतवारू यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल रूहीपुर कु.अंशिका यादव एवं बी.एस.डी.पब्लिक स्कूल रेवतीपुर की कु.आंचल भारती प्रशंसित स्थान पर रहीं।
मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल जंगीपुर के विशाल यादव ने प्रथम,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के वैभव सिंह ने द्वितीय एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष सिंह व एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के आदित्य यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्कॉलर्स एकेडमी के अभिजीत सिंह यादव,एस.एस.पी.कान्वेंट स्कूल के विकास यादव व विशाल यादव,आर.एन.आर.इण्टरनेशनल स्कूल रेवतीपुर के अर्पित पाण्डेय,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के आयुष राय व अर्णव यादव,सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के प्रतीक राय एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल के आरुष सिंह प्रशंसित स्थान पर रहे।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) में यशस्वी तिवारी एवं कु.मनस्वी राय ने क्रमशः प्रथम व तृतीय,यू.एस.पब्लिक स्कूल हैंसीपारा के कृष्णा कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।माँ सर्वेश्वरी गुरुकुल शिक्षण संस्थान के अभय राजभर,सेन्ट जाॅन्स स्कूल सारांश श्रीवास्तव व कु.मौली श्रीवास्तवा,अग्रसेन पब्लिक स्कूल अन्धऊ की कु.निधि कुशवाहा एवं केन्द्रीय विद्यालय की सत्यम् कुशवाहा प्रशंसित स्थान पर रहे।
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) में राजकीय सिटी इण्टर काॅलेज के अखिलेश यादव व अमित यादव ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं गंगा दुलारी इण्टर काॅलेज के सुधांशु यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गुरुकुल फाउण्डेशन क्लासेज जंगीपुर के तौफिक राइनी,ब्रिलिएन्ट कोचिंग सेंटर कु.अंकिता व कु.साक्षी यादव,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.काजल यादव,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.अंशिका यादव एवं डी.ए.वी.इण्टर काॅलेज के हर्षित श्रीवास्तव प्रशंसित स्थान पर रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …