गाजीपुर।वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत गत 10 दिसंबर को हुए स्वर्गीय आनंद स्वरूप वर्मा स्मृति निबंध प्रतियोगिता का परिणाम आज पीरनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर घोषित किया गया । जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर एडुरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से सायमा तथा आरजेपी स्कूल सैदपुर से काव्या रही , द्वितीय स्थान पर मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से अभिमन्यु शुक्ला तथा तृतीय स्थान पर राहुल सांकृत्यायन ऊ मा विद्यालय गौसपुर से अनामिका यादव रहीं। सेंट जॉन्स स्कूल से रितिका यादव, रामेश्वरम गुरुकुलम मेदनीपुर से अनन्या सिंह, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से अनुष्का यादव सांत्वना पुरस्कार तथा रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अनन्या सिंह व डिवाइन हर्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता से छवि सिंह को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज से रिद्धिमा प्रथम, एडुरेन ग्लोबल स्कूल से राजनंदिनी द्वितीय तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से जान्हवी सिंह तृतीय जबकि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से छवि वशिष्ठ, सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल से राशि सिंह, सन्त कबीर पब्लिक स्कूल से आकांक्षा यादव व मार्टिन्स चिल्ड्रेन अकेडमी से राजिया परवीन को सांत्वना पुरस्कार तथा सेंट मैरिज कान्वेंट से मांडवी दूबे, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से रिया यादव मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी से रंजना बौद्ध को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन किया गया। वरिष्ठ वर्ग में लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज से संश्रिता यादव प्रथम, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से रिचा राय द्वितीय तथा एडुरेंन ग्लोबल स्कूल से ज्योति यादव तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कारों के लिए तथा चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से स्नेहा तिवारी, राहुल सांकृत्यायन ऊ मा विद्यालय से सपना यादव, सनफ्लावार कान्वेंट नंदगंज से अंजली यादव तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए सत्यदेव इंटरनैशनल स्कूल से रिद्धिमा यादव का चयन किया गया। क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों का वितरण 27वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा जबकि सांत्वना तथा प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण विद्यालयों के माध्यम से किया जाएगा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी डॉ जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, सुषमा यादव, पवन कुमार पांडे, राहुल मिश्रा, अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रामनाथ कुशवाहा ,रिंकू यादव समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …