गाजीपुर।वेलफेयर क्लब की ओर से शनिवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर “हाय 2024 बाय 2023” कार्यक्रम अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिलदारनगर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष डा0 शरद कुमार वर्मा तथा प्रभारी प्रधानाचार्या लालसा सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया।
इस प्रतियोगिता मे छात्राओं ने दुल्हन का वेष धर कर जहाँ जाते हुए साल 2023 की विदाई को सिसक-सिसक कर प्रस्तुत की वहीं नए वर्ष का स्वागत उत्साह पूर्वक बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति देकर किया। छात्राओं ने दुल्हन के रूप में सज धज कर सजीव प्रस्तुति कर उपस्थित जनों को आश्चर्य चकित कर दिया। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। निर्णायक मण्डल के अनुसार जूनियर वर्ग में अरुणा को प्रथम, रेशमा खातून को दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान पर रूपसी रही, जबकि सीनियर वर्ग में दीपिका यादव प्रथम, इरम द्वितीय तथा खुशबू को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। रूपा कुमारी, माया, रूबी खातून, ताजिना, करिश्मा, ज्योति, संजना कुमारी, अंशिका, शमा, खुशबू, गुड़िया, स्नेहा, श्रष्टि सिंह, नीतू, सामिना, नासरा, साबिया, सहाना, लक्ष्मी कुमारी, अनुष्का, माधुरी, प्रीति आदि 47 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में सुषमा यादव, शहाना जहां तथा रिंकू यादव रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा पीआरओ सूर्य रेख मणि तथा सचिव अभिषेक सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डा0 वर्मा ने निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा स्कूल के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से शशिबाला सिंह, कुमारी मरियम तथा सच्चिदानंद मौर्य, राजरानी सिंह, माया अम्बेडकर ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रुति पांडेय एवं किरन ने किया।
इस मौके पर रीता सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, निशा सिंह अमर सिंह, मुआज अहमद, सुभम गुप्ता, मनीष तिवारी, आसिफ़ अहमद, अभिषेक पांडे, आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …