गाजीपुर। अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव तथा ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर रविवार को सुबह 11.00 बजे से श्रद्धांजलि सभा और मध्याह्न 12.00 बजे से अन्न प्रसाद वितरण (स्मृति भोज) का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा व अन्न प्रसाद वितरण का कार्यक्रम ओम जी महाविद्यालय गौरा जखनियां से सम्पादित होगा।
उल्लेखनीय है कि परोपकार को अपनी जिंदगी का लक्ष्य बनाकर जीवन जीने वाले स्व. सूर्यनाथ सिंह का जन्म गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अंतर्गत अतिगांवा ग्राम स्थित एक साधारण परिवार में 10 जुलाई 1950 को हुआ था। अपने लिए तो सब जीते हैं, लेकिन जो खुद के साथ दूसरों के लिए भी जिंदगी जीते हैं वो इंसान महान होते हैं, इस प्रेरणात्मक पंक्ति को चरितार्थ करने वाले तथा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्व. एसएन सिंह संघर्षरत जीवन जीते हुए शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर दूरसंचार विभाग में ऑफिस सुपरिटेंडेंट (ओ.एस.) के पद पर सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने जीवनकाल में असहायों व जरूरतमंदों की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहे। उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उनके बड़े सुपुत्र डॉ. मनोज कुमार सिंह भी शिक्षा जगत में नित नए आयाम स्थापित करते हुए ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में जरूरतमंदों व असहायों की सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। वह भी अपने माता-पिता की प्रेरणा से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने से लेकर गांव क्षेत्र के जरूरतमंदों को हर संभव मदद देने का कार्य निरंतर करते चले आ रहे हैं।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …