विजेताओं की हुई घोषणा

गाजीपुर।वेलफेयर क्लब द्वारा दिसंबर माह में आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत स्व0 उदय नाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम गुरुवार को प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया । जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में साक्षी कुमारी एडूरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर प्रथम, निकिता यादव एडूरेन ग्लोबल स्कूल सौम्या सिंह चंद्रावली शिक्षा निकेतन साइनी दास गौरी शंकर पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से द्वितीय, रागिनी यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल आमना जमाल सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल तृतीय तथा अनन्या खरवार चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर शुभम यादव सेंट जॉन्स स्कूल आर्या तथा तान्या सिंह सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल तृप्ति पांडे सूरज इंटरनेशनल स्कूल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए। जबकि आराध्या राय मार्टिन्स चिल्ड्रेंस एकेडमी भावरकोल व देवस्मिता सरकार चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने गए।
इसी प्रकार ज्येष्ठ वर्ग में तेजस्विनी सेंट मैरीजकान्वेंट स्कूल प्रथम रही, प्रियांशी तथा पलक राज सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल नीतू राज सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर संयुक्त रूप से द्वितीय, अंकित कुमार एडुरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर लक्ष्मी गुप्ता अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर काव्या गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल तृतीय स्थान पर रहे, जबकि ख्याति सिंहा सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल ओम जी कुमार राय रामदूत इंटरनेशनल स्कूल अतुल कुशवाहा एडूरेन ग्लोबल स्कूल योगिता राय सेंट जॉन्स स्कूल मानसी यादव सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज अर्चना कुमारी सार्क पब्लिक स्कूल वर्षा पांडे आद्या रघुवंशी शुभम विश्वकर्मा ओम साइ पब्लिक स्कूल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।
जबकि वरिष्ठ वर्ग में आकांक्षा शर्मा लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज प्रथम रिया वर्मा तथा सृष्टि लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज संयुक्त रूप से द्वितीय आकाश सिंह गौरी शंकर पब्लिक स्कूल चंद्रमाणिकांत रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे, सांत्वना पुरस्कार के लिए गजल अनवर अवध इंटरनेशनल स्कूल वर्षा सिंह सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल पल्लवी चौहान रेनबो मॉडर्न स्कूल सचिन गोड एडूरेन ग्लोबल स्कूल चुने गए।
क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों का वितरण क्लब द्वारा आयोजित होने वाले 27वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा जबकि सांत्वना तथा प्रोत्साहन पुरस्कारो का वितरण स्कूल के माध्यम से किया जायेगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …