गाजीपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर में उप शिक्षा निदेशक (डायट प्राचार्य) उदयभान की अध्यक्षता में एक दिवसीय संकुल शिक्षकों की त्रैमासिक बैठक का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। इसमें ज़मानिया, भदौरा, नगर, सदर, मुहम्मदाबाद, बाराचवर और रेवतीपुर ब्लाक के शिक्षक संकुल व नोडल संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
जनपद स्तर पर डायट में आयोजित इस त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक हेतु महत्वपूर्ण एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा की गयी। इसमें दिसम्बर तक शिक्षक संकुल विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के सन्दर्भ में संकुल विद्यालयों की अद्यतन स्थिति, शिक्षक संकुल विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना, डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा संकुल विद्यालयों के आकलन में निपुण विद्यालयों की स्थिति, शिक्षक संकुल विद्यालयों में निपुण लक्ष्य, निपुण सूची एवं निपुण तालिका के सम्बन्ध में चर्चा की गई, और शिक्षक संकुल बैठकों को प्रभावी बनाने के सम्बन्ध में और दीक्षा ऐप द्वारा प्राप्त सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग आदि के सन्दर्भ में चर्चा की गई। उप शिक्षा निदेशक उदयभान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में इस त्रैमासिक संकुल बैठक के उद्देश्य एवं महत्व आदि पर प्रकाश डाला और ज़िले को निश्चित समयावधि में निपुण ज़िला बनाने हेतु कार्ययोजना के अनुसार दृढ़ संकल्प से काम करने की हिदायत दी गई। उन्होंने विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित किट के प्रभावी प्रयोग करने की बात कही।
संकुल बैठक में सभी न्याय पंचायतों के नोडल संकुल शिक्षकों ने अपनी न्याय पंचायतों की तरफ से कार्ययोजना और न्याय पंचायतों की अद्यतन निपुण स्थिति एवं एजेण्डा बिंदुओं को पेश किया। बैठक को डायट प्रवक्ता डा. सर्वेश राय, डा. मन्ज़र कमाल, डा. अर्चना सिंह, आलोक तिवारी, हरिओम यादव, राजवंत सिंह, नवल गुप्ता और इंडिया कलेक्टिव के शिव चौहान आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन के दायित्व का निर्वहन डा. मन्ज़र कमाल ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता शिव पांडेय, बृजेश कुमार और संबंधित ब्लाकों के संकुल शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …