सादात। सैदपुर से चिरैयाकोट जाने वाले मार्ग पर बहरियाबाद बाजार से दक्षिण तरफ स्थित उदंती नदी पुल पर मंगलवार की दोपहर में कार व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चाची और भतीजे की जान चली गई, जबकि एक अन्य महिला रिश्तेदार गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल पीएचसी मिर्जापुर ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। दूसरी तरफ कार चालक और इसमें सवार अन्य लोग घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के उसरताला मोकलपुर गांव निवासी मोनू राजभर(20) पुत्र जगदीश राजभर अपनी चाची कमला देवी (40) पत्नी दल सिंगार राजभर व पड़ोस के गांव कुडियारी की रिश्तेदार शकुन्तला राजभर पत्नी नागेन्द्र राजभर को बाइक से लेकर जा रहा था। यह तीनों सैदपुर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव स्थित रिश्तेदार के यहां तेरही में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह बहरियाबाद बाजार से आगे सैदपुर मार्ग पर स्थित उदंती नदी पुल पर पहुंचे तभी सैदपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार पुल पर खड़ी साइकिल को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक चालक मोनू व रिश्तेदार महिला शकुन्तला देवी उछल कर नीचे नदी मे जा गिरे, जबकि चाची कमला देवी पुल की रेलिंग से टकराकर वही गिर पड़ी।रेलिंग मे टकराने से महिला के दोनों पैर टूट गये और वह औंधे मुंह गिर अचेत पड़ी रही। उधर कुछ दूरी पर मछली मार रहे मछुआरे टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और आनन-फानन में उन्हें पानी से बाहर निकाला तब तक बाइक चालक मोनू की मौत हो चुकी थी व शकुंतला गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत हो गई थी। बाइक सवारो के चप्पल पुल पर विखरे पड़े थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक घिसटकर पुल के उत्तरी छोर पर पहुंच गई थी व कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इधर साइकिल खड़ा कर शौच गया युवक शिवकुमार सोनकर घटना को देखकर बदहवास हो साइकिल छोड़कर वापस अपनी दुकान ढाबा पर चला आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायल महिलाओं को लेकर सीएचसी मिर्जापुर लेकर गई। जहाँ डाक्टरों ने चाची कमला देवी को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल शकुन्तला को गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी से व बाइक व साइकिल को ट्रैक्टर पर लाद कब्जे में ले थाने लाई। इधर सूचना पर थाने पहुंची मृतक मोनू की माॅ चुनमुन देवी की रो- रो कर बुरा हाल था। वह बेसुध होकर हाथ जोड़कर अपने बेटे को दिखाने की सबसे फरियाद कर रही थी। थाने पहुंचे मृतका कमला देवी के पति दल सिंगार तुरंत पोस्टमार्टम के लिए गई लाश की सूचना पर वह स्वजनों के साथ दुःखी मन से गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी एसआई रूस्तम खान ने बताया कि मृत चाची व भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला को मिर्जापुर पीएचसी से सैदपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार , बाइक व साइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक फरार है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …