3603 टीमें तलाशेंगी कुष्ठ रोगियों को

गाजीपुर।पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक संचालित होना है। जिसको लेकर इस प्रोग्राम को बेहतर बनाने के लिए लगातार चिकित्सा अधिकारियों की बैठक की जा रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी की बैठक जिला कुष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान की तरह कुष्ठ रोग खोजी अभियान घर-घर चलाया जाएगा। जिसके लिए जनपद में कुल 3603 टीम एवं 729 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह बैठक द्वितीय प्रशिक्षण के लिए कराया गया और बताया गया कि इस दौरान उन्हें किन-किन तरीके से कुष्ठ रोगियों को खोजना है।इस कार्यक्रम के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक पुरुष कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र में रहेंगी। प्रत्येक टीम में दैनिक टैली सीट भी दिया जाएगा। जिससे वह प्रतिदिन की रिपोर्टिंग कर विभाग को आंकड़ा उपलब्ध करा सकें।

इस अभियान में धार्मिक, राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि ऐसे लोग अपने-अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव रखते हैं । और लोग इनकी बातों को भी सुनते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का शासन ने एक प्रयास किया है।
इस बैठक में समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक के साथ ही प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …