डीएम-एसपी ने दी श्रध्दांजलि

गाजीपुर ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए ग्राम शेरपुर खुर्द निवासी बी0एस0एफ0 के जवान अखिलेश कुमार राय को उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय पर शहीद के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत के परिजनो को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है तथा शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के नाम पर करने की भी घोषणा की है। जिलाधिकारी ने दिवंगत जवान अखिलेश कुमार राय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है। जिला प्रशासन द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …