अपने नजदीकी मंदिरों पर करेंगे भजन कीर्तन

गाजीपुर।श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान के सैदपुर जिला संचालन समिति की बैठक श्री हथियाराम मठ पर हुई। बैठक में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण उपरांत 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए हर गांव सभा में होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रचारक अजीत ने कहा कि ये अवसर विश्व भर के राम भक्तों के 500 से अधिक वर्षों के त्याग और समर्पण के वजह से आया है। उन्होंने कहा कि जब 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे उस समय सभी राम भक्त अपने नजदीकी मंदिरों पर भजन कीर्तन करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिरों में एलईडी स्क्रीन लगाकर सामूहिक तौर देखेंगे। उन्होंने आगे आग्रह किया कि उस दिन शाम में अपने घरों में दीपक जलाकर भव्य दीपावली मनाएं।
इसके उपरांत विभाग प्रचारक अजीत , सह विभाग कार्यवाह डा0 नागेन्द्र , जिला प्रचारक गौरव , जिला कार्यवाह सत्येंद्र ने सिद्धपीठ हथियारम मठ के पीठाधीश्वर संत भवानी नंदन यति जी को श्री राम जन्मभूमि की तस्वीर देकर अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समिति – सैदपुर के सचिव डॉ संतोष यादव ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …