गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी मजदूर सभा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें बधाई दी और भाजपा सरकार को श्रमिक, मजदूर विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की श्रमिक एवं मजदूर विरोधी नीतियों से इस देश का श्रमिक ,मजदूर और किसान सड़कों पर है। भाजपा सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों के चलते मजदूर किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। वह रोजगार न मिल पाने के कारण भूखमरी के कगार पर है। उनके बच्चों का लालन पालन, शिक्षा दीक्षा, दवा इलाज सब कुछ मुश्किल में है। श्रमिक मजदूरों की हालत अत्यन्त दयनीय स्थिति में है।इनका कोई पुरसाहाल नहीं है। सरकार पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। उसकी सारी नीतियां पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत बनायी जा रही है।
मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद राय ने स्वागत के लिए सभी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मजदूर सभा मजदूर एवं श्रमिकों की हर लड़ाई लड़ने का काम करेगी। उनके हक और अधिकार के लिए मजदूर सभा पूंजीपतियों और सरकार के खिलाफ टकराने में कोई संकोच नहीं करेगी। पूंजीवादी,सामंती, तानाशाह और साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ना हमारी फितरत रही है।
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव मारकन्डेय यादव, दिनेश यादव, डॉ नन्हकू यादव, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव जमुना यादव, समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष संजय कन्नौजिया,दिनेश यादव आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …