सछास के नवमनोनित जिलाध्यक्ष का स्वागत

गाजीपुर। समाजवादी छात्र सभा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा का जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर किया गया।
स्वागत समारोह का शुभारंभ शिवमुनि यादव के स्वागत गीत से हुआ।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अभिषेक कुशवाहा के मनोनयन से नौजवानों का हौसला बढ़ा है ,उनके अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है । हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे । उन्होंने कहा कि आज संघर्ष का दौर है। भाजपा की तानाशाही हुकूमत के खिलाफ लड़ना है।इस दौर में छात्रसभा की जिम्मेदारी बड़ी है। आज जिस तरह से भाजपा सरकार छात्र नौजवानों पर ज़ुल्मो सितम कर रही है। उसके ज़ुल्म और दमन से छात्र नौजवान कराह रहा है ऐसे वक्त में छात्रसभा को छात्र नौजवानों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा जब जब देश में किसी तानाशाह ने सर‌ उठाया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष की बदौलत उनका फोन कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनौतियां बड़ी है, हमें संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना होगा।
अपने स्वागत से अभिभूत अभिषेक कुशवाहा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्रों और नौजवानों पर भाजपा सरकार का जुल्म बढ़ा है। उनके जुल्म और दमन से प्रदेश का छात्र नौजवान आक्रोशित है। लेकिन समाजवादी पार्टी का नौजवान भाजपा के जुल्मों सितम के आगे झुकने वाला नहीं है। समाजवादी छात्र सभा के नौजवान उनके जुल्म और दमन का डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादियों का गौरवशाली और संघर्ष का इतिहास रहा है। समाजवादियों ने हमेशा बड़ी लड़ाई लड़ी है। चाहे जंगे आजादी रही हो‌ चाहे सम्पूर्ण क्रान्ति का आंदोलन समाजवादियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का नौजवानों के प्रति और नौजवानों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है । जब जब प्रदेश में पार्टी की सरकार बनी है नौजवानों के हित में तमाम फैसले लिए गए हैं । चाहे छात्रसंघ बहाली का फैसला हो,चाहे बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप,कन्या विद्याधन देने का फैसला हो, चाहे बर्खास्त सिपाहियों को बहाली करने का फैसला हो,यह सारे फैसले समाजवादी पार्टी की सरकार में लिए गए । उन्होंने कहा कि होने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रदेश के छात्र नौजवानों ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें लिया है। देश और प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । भाजपा सरकार से धोखा खाए नौजवान समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद हो गये है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है , रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देकर भाजपा ने देश के पढ़े लिखे नौजवानों को अपमानित करने का काम किया है । 2024के लोकसभा चुनाव में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा । नौजवानों को अपमानित करना भाजपा को काफी मंहगा पड़ेगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, रीता विश्वकर्मा,रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,सदानंद यादव,अमित ठाकुर, डॉ समीर सिंह,गुड्डू यादव,बलिराम यादव, संदीप यादव, रणजीत यादव,ओमकार यादव, विनोद पाल,संतोष यादव, रामाशीष यादव,मटरू पहलवान, सत्येन्द्र यादव सत्या, राकेश यादव, रमेश गोड़, ओमप्रकाश जायसवाल, संजीत कुशवाहा,संदीप यादव सत्या, सुग्गु यादव, लालबहादुर यादव,आदि उपस्थित थे । स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …