गाजीपुर। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबन्धित कार्याें की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त ई आर ओ , ए ई आर ओ0 की उपस्थित मेें हुआ।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक विशेष तिथियां सहित बी एल ओ द्वारा समस्त सम्बधित बूथों पर मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़वाने, संशोधित करवाने का कार्य सम्पन्न कराया गया। जिसमें 05 दिसम्बर तक फार्म-6 मे कुल 94,248 फार्म-7 मे कुल 31,715 एवं फार्म-8 मे कुल 11,787 पंजीकृत हुए। उन्होने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के लिए फार्म-6 एवं इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म-8 का उपयोग दिनांक 09 दिसम्बर तक कराया जायेगा। उन्होने कहा किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्यवाही करते समय पूरी सावधानी बरती जाय, जिन मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने की कार्यवाही की जानी है। उन्होने समस्त ई0आर0ओ एवं ए0ई0आर0ओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रो के बी एल ओ को निर्धारित समयान्तराल तक अपने-अपने को पूरा कराने हेतु निर्देशित करने को कहा। बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …