गाजीपुर। अधिवक्ता दिवस के मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह रहीं। 45 वर्ष से अधिक अवधि से वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर किया गया।इसमें कुछ लोगों को तो प्रैक्टिस करते हुए 50 वर्ष से अधिक हो चुका है।जिनका सम्मान किया गया उनमें प्रमुख रामजी शर्मा, रणजीत सिंह, चंद्र बली राय, रामपूजन सिंह, गंगा प्रसाद सिंह आदि थे।
सम्मान समारोह में सिविल बार के अध्यक्ष सुधाकर राय, महासचिव रतन जी श्रीवास्तव, सेंट्रल बार के अध्यक्ष, एल्डर कमेटी के चेयरमैन आदि मुख्य थे।संचालन पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …