गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बीते सप्ताह क्रिश्चियन इंटर कॉलेज झांसी के शिक्षकों पर अवांछित तत्वों द्वारा हमला किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
शिक्षकों के ऊपर हमलावरों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले की निंदा कर अपना आक्रोश जताया। हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग किया। प्रादेशिक मंत्री ने पुलिस के सक्षम अधिकारियों से मांग किया कि यदि समय रहते हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, साथ ही घटना की जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने की मांग की। मालूम हो कि क्रिश्यिचन इंटर – कॉलेज के गेट पर जमा – 20-25 बाहरी युवक आपस में झगड़ रहे थे। उनकी आवाजें स्कूल के भीतर तक आ रहीं थीं, जिससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था। इस पर स्कूल के आधा दर्जन शिक्षक बाहर आए और युवकों को झगड़ा करने से रोकने के साथ विद्यालय गेट से दूर जाने के लिए कहा। यह बात युवकों को नागवार गुजरी और वह शिक्षकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और पत्थरबाजी भी की। तेज गति से बाइक चलाते हुए शिक्षकों पर चढ़ाने की कोशिश की।
Check Also
दो नकलची धराए, 76 ने छोड़ी परीक्षा
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की …