सरकार आपके साथ

गाजीपुर।विकासखंड भांवरकोल के ग्राम पंचायत जसदेवपुर और अवथही बसंत में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची ।यात्रा में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लाभार्थियों को त्वरित लाभ एवं उसकी जानकारी दी गई । प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किया गया, उज्ज्वला योजना के 6 लाभार्थियों को हनुमान एजेंसी शेरपुर कला द्वारा गैस चूल्हा,रेगुलेटर पाइप और ,प्रमाण पत्र दिया गया । लाभार्थियों से उनकी जुबानी उनकी कहानी भी सुनी गई है जिसमें लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया।विकसित भारत यात्रा में प्रचार रथ द्वारा विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री का संबोधन उसके द्वारा सुनाया और दिखाया गया। खंड विकास अधिकारी राम कृपाल यादव ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं आपके लिए हैं आप भी झिझके नहीं अपनी बात कहें । सचिव और एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए एक बार संपर्क करें सरकार आपके साथ है ।ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह यादव ने लोगों का आभार व्यक्त किया। चौपाल में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे, अंत में पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …